किंग कोबरा को देख उड़े लोगों के होश, लंबाई 15 फीट, वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू

By: Ankur Mon, 13 July 2020 6:41:53

किंग कोबरा को देख उड़े लोगों के होश, लंबाई 15 फीट, वन विभाग के कर्मचारियों ने किया रेस्क्यू

आपने फिल्मों में कई बड़े-बड़े सांप देखें होंगे और जरा सोचिए कि वे सांप आपके सामने आ जाए तो क्या हो। देखा जाता हैं कि जब घरों में या आसपास छोटे-छोटे सांप आ जाते हैं तो उन्हें देखकर लोग डर जाते हैं। ऐसे में तमिलनाडु के कोयंबटूर जिले के नरसीपुरम इलाके में एक 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप देखकर लोगों के होश उड़ गए। इस विशालकाय सांप को देखने के बाद लोगों ने इसकी तुरंत सूचना वन विभाग के कर्मचारियों को दी। वन विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचकर सांप का रेस्क्यू किया। इस सांप के रेस्क्यू का वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में सांप का रेस्क्यू करने वाला शख्स निडरता से सांप को हांथों से पकड़ कर उसे एक बैग में डालने की कोशिश कर रहा है। इस वीडियो को न्यूज एजेंसी ANI ने ट्वीटर पर पोस्ट किया है। इस विशालकाय सांप को वन विभाग की टीम ने पकड़कर सिरुवानी के जंगल में इसे सुरक्षित छोड़ दिया।

weird news,weird incident,15 feet long king kobra,social media ,अनोखी खबर, अनोखा मामला, 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप, सोशल मीडिया

बता दें कि नरसीपरुम गांव पश्चिमी घाट पर्वत श्रृंखला में वेल्लियांगिरी पर्वत की तलहटी में स्थित है और पश्चिमी घाट जैव विविधता का हब कहा जाता है। इस जगह पर दुनिया के सबसे लंबे और जहरीले सांप किंग कोबरा पाए जाते हैं।

किंग कोबरा सांप के जहरीले होने के कारण लोग इससे काफी डरते हैं। हाल ही में कोयंबटूर के एक गांव में रसेल वाइपर सांप भी पाया गया था। रसेल वाइपर सांप भारत के सांपों में सबसे विषैली प्रजातियों में से एक हैं।

ये भी पढ़े :

# खुदाई में मिला मुगलकालीन खजाना, घड़े के अंदर से निकले 500-600 चांदी के सिक्के

# यूपी / लड़ते-लड़ते छत पर चढ़ा सांड, 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बात उतारा गया नीचे

# मध्यप्रदेश / दुर्लभ प्रजाति के पीले मेढक देख लोगों में डर का माहौल, समझ रहे जहरीले

# हर साल शादी करता हैं अफ्रीकी देश का यह राजा, जिंदगी ऐशो-आराम की

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com